गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खाखो नदी के किनारे मिट्टी हटाते ही कोयला का भंडार मिला है. कोयला अच्छी क्वालिटी का बताया जा रहा है. नए स्थान पर कोयला का भंडार मिलने के बाद इसकी लूट शुरू हो गई है. कभी संख्या में महिला और पुरूष के साथ बच्चे कोयला को खोदकर ले जा रहे हैं. शनिवार को इसकी खबर सीसीएल प्रबंधन को मिली है. सूचना मिलने के बाद सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी और परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सीसीएल सुरक्षा विभाग को मौके पर भेजा. सीसीएल यह पता कर रही है कि जिस जमीन को खोद कर कोयला निकाला जा रहा है वह जमीन सीसीएल क्षेत्र में है या नहीं.
Giridih News: खाखो नदी किनारे मिट्टी हटाते ही मिला कोयला का भंडार, लूटने के लिए जुटे लोग - Jharkhand news
गिरिडीह में कोयला का अवैध खनन व परिवहन होता रहा है. इस बार खाखो नदी के किनारे मिट्टी के हटाते ही कोयला मिला है. ऐसे में यहां पर कोयला की लूट की जा रही है. इस सूचना पर सीसीएल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला:बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना इलाके के सिकदारडीह, कोगड़ी व बदडीहा के सीमा पर अवस्थित खाखो नदी के किनारे एक बड़े भू भाग से विभिन्न ट्रैक्टर चालकों व मालिक के द्वारा पिछले कई माह से मिट्टी का उठाव कर बेचा जा रहा था. उक्त जमीन से ऊपर की मिट्टी का उठाव लगातार हो रहा था. इस बीच तीन चार दिन पहले मिट्टी उठाने के क्रम में ट्रैक्टर मजदूरों को कोयला मिल गया. कोयला मिलते ही ट्रैक्टर को लेकर चालक और मजदूर भाग निकले लेकिन यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई. कोयला मिलने की खबर आसपास के गांव के लोगों को भी मिली. जानकारी मिलने के बाद दर्जनों लोग यहां से कोयला निकालने में जुट गए.
इधर, बताया जाता है कि जिस जमीन से कोयला निकाला जा रहा है उस जमीन पर एक परिवार का दावा है. जिस परिवार का दावा है वह परिवार कई वर्षों से दूसरे प्रदेश में रहता है. उक्त परिवार को भी इस बात की खबर मिली है. उनके द्वारा भी प्रशासन को मामले की सूचना देने की बात बताई जा रही है. सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि कोयला के खनन की सूचना पर सुरक्षा विभाग को भेजा गया और जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि जमीन कोल इंडिया की है या किसी और की.