झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पांच साल से बंद कोलियरी माइंस होगा शुरू, सिया की बैठक के में लिया गया निर्णय - Giridih news

गिरिजीह में पिछले पांच साल से बंद सीसीएल के दो माइंस में से एक को जल्द ही शुरू होने की संभावना है. सिया की बैठक के बाद कबरीबाद माइंस चालू होने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसी उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक कोयला का उत्पादन शुरू हो जाएगा.

colliery mines will start in Giridih
गिरिडीह में पांच साल से बंद कोलियरी माइंस होगा शुरू

By

Published : Jan 12, 2023, 2:02 PM IST

क्या कहते हैं विधायक

गिरिडीहः जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. खबर यह है कि सीसीएल कोलियरी के कबरीबाद माइंस कोयला उत्पादन शुरू हो जाएगा. रांची में हुई स्टेट इंवायरमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटि (सिया) की बैठक में गिरिडीह के कोलियरी कबरीबाद और ओपेनकास्ट माइंस पर चर्चा हुई. बैठक में दोनो माइंस का प्रेजेंटेशन दिया गया. बैठक में कबरीबाद माइंस के प्रेजेंटेशन पर संतुष्टि जताई गई. हालांकि ओपेनकास्ट माइंस पर अभी तकनीकी अड़चन की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ेंःIllegal Mining in Giridih: इलीगल कोल माइंस में धंसी चाल, दो के मरने की खबर

ढ़ोरी एरिया के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि उम्मीद है कि 10 दिनों के अंदर कबरीबाद का इंवायरमेंटल क्लियरेंस (ईसी) ग्रांट हो जाएगा. इसके अगले 15-20 दिनों में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कंसेंट टू एस्टेबलिसमेंट (सीटीई) व कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) भी निर्गत हो जाएगा. इसके बाद कबरीबाद से कोयला उत्पादन चालू होगा.


बता दें कि बंद पड़े दोनों माइंस से उत्पादन शुरू कराने का प्रयास लगातार था. क्योंकि इन माइंस से हजारों लोगों की जीविका चलती है. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि प्रबंधन समेत सबों के प्रयास से कबरीबाद माइंस इस माह चालू होगा. उन्होने कबरीबाद माइंस को लेकर बताया कि स्टेट लेबल एक्सपर्ट एप्रेजल कमेटी (एसईएसी) की अनुशंसा के बाद सिया किसी भी माइंस के लिए ईसी ग्रांट करती है. कबरीबाद माइंस के प्रपोजल पर संतुष्ट होने के बाद बुधवार को एसईएसी से अनुशंसा चला गया है. सिया जैसे ही ईसी ग्रांट करेगा. इसके बाद झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सीटीई व सीटीओ निर्गत कर दिया जाएगा. विधायक के कहा कि ईसी ग्रांट होते ही 15- 20 दिनों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीई व सीटीओ दिलाएंगें.


बता दें कि सीटीओ नहीं रहने के कारण गिरिडीह कोलियरी का कबरीबाद फरवरी 2018 और ओपेनकास्ट एक जनवरी 2022 से बंद है. माइंस वायलेशन में आने के कारण फरवरी 2018 से कबरीबाद से कोयला उत्पादन बंद हो गया है. काफी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अब कबरीबाद माइंस से कोयला उत्पादन की उम्मीद जगी है. इससे कोलियरीवासियों में खुशी की लहर है. इधर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी के अलावा दूसरे यूनियन के नेताओं ने भी खुशी जाहिर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details