गिरिडीह:जिले में नगर निगम के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल दुर्व्यवहार को लेकर किया गया है. शुक्रवार को झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले सभी सफाईकर्मी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:हड़ताल पर गए एसएनएमएमसीएच के सफाईकर्मी, दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग
इस मौके पर कर्मचारी नेता अशोक सिंह ने कहा कि सफाईकर्मी सुरक्षित नहीं हैं. सफाई करने वालों को धमकाया जा रहा है, अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है. जान से मारने की धमकी दी जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, 22 जून को भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह आए थे. जेपी नड्डा के कार्यक्रम को देखते हुए शहर की विशेष साफ सफाई की जा रही थी. सफाई के काम में दीपक हांडी, रॉकी कुमार, सचिन हांडी और रवि भंडारीडीह में सफाई कर रहे थे. यहीं पर इनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसे लेकर चारों ने लिखित शिकायत भी की है.
उन्होंने कहा कि सफाई के क्रम में भंडारीडीह गौस बाबा के सामने स्थित मुर्गा दुकानदार द्वारा आपत्तिजनक बात कही गई. वहीं चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई. उन्होंने कहा कि दुकानदार के साथ तीन और लोग थे, जो चाकू लेकर उन्हें खदेड़ रहे थे. मामले को लेकर कर्मियों ने उप नगर आयुक्त से लिखित शिकायत की है. वहीं उप नगर आयुक्त ने मामले में नगर थाना प्रभारी से शिकायत करने को कहा है.