झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिलापट्ट से पूर्व एमपी का नाम गायब होना बनी नाराजगी की वजह, मंत्री के सामने ही कांग्रेसी करते रहे हंगामा - Giridih News

clash in congress party workers in giridih
कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा

By

Published : Feb 19, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:03 PM IST

14:52 February 19

गिरिडीह कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी है. यहां आपसी विवाद इस तरह हावी रहा कि मंत्री के सामने भी हंगामा करने से कार्यकर्ता बाज नहीं आये.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिला कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आ गयी है. जिला कार्यालय भवन के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव व जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के सामने भी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी रहा. इस दौरान कार्यकर्ता धरने पर बैठकर जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. कार्यक्रम के दौरान विधायक इरफान अंसारी द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी कार्यकर्ता विरोध करते रहे.

कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने अपनी पीड़ा भी रखी. कहा कि यहां पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है. जिलाध्यक्ष के अलावा कुछेक नेता मनमानी कर रहे हैं. जब जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास होना है तो पुराने नेता सह कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह का नाम शिलापट्ट से गायब कैसे हो गया.

12:14 February 19

कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा

देखें पूरी खबर

गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय भवन का शिलान्यास होना था. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव समेत कई दिग्गज आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम के आरंभ होने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यक्रम स्थल पर ही नारेबाजी की गई. 

जिलाध्यक्ष पर कई आरोप लगाया गया. कहा गया कि अल्पसंख्यक कमेटी के लोगों को बैठने की जगह नहीं दी गयी. इस हंगामा के बीच जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को शांत करवाया. हंगामा करनेवालों का कहना था कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं, उन्हें आगे की कुर्सी में जगह दी गयी है. 

कार्यकर्ताओं का कहना था कि पूर्व के कार्यक्रम के दौरान भी इस तरह की कुव्यवस्था की गई थी और पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया था. कांग्रेसियों ने बताया कि पूर्व सांसद की भी अनदेखी की गई है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details