झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक - Jharkhand Hindi Samachar

झारखंड विधानसभा चुनाव में 2 चरण की वोटिंग छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न होने के बाद तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे गिरिडीह पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Chief Electoral Officer of Jharkhand holds meeting in Giridih
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Dec 10, 2019, 11:48 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. राज्य के वरीय पदाधिकारी भी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने जिले में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे गिरिडीह पहुंचे.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की चुनाव तैयारियों का जायजा लेने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा, आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह और आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह भी मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने पुलिस लाइन में हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी पंकज कंबोज, डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ बैठक की. लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक में मतदान की तैयारी, मतदानकर्मियों की सुरक्षा, कर्मियों के रहने-ठहरने की व्यवस्था, कर्मियों के मतदान केंद्रों तक आने-जाने की सुविधा, क्लस्टरों में बिजली-पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई.

संवेदनशील बूथों की हुई समीक्षा

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के गिरिडीह, गांडेय, धनवार, जमुआ, बगोदर और डुमरी विधानसभा सीटों की सभी संवेदनशील बूथों का जायजा लिया. गिरिडीह जिले के सभी अतिसंवेदनशील बूथों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई अहम दिशा निर्देश दिए. इन सभी बूथों पर कितने अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ जिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, इसकी भी जानकारी ली. कर्मियों के केंद्र तक जाने-आने और ईवीएम की सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए. वहीं चुनाव के दौरान कर्मियों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित, कहा- झारखंड में फिर बनेगी रघुवर सरकार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, चौथे चरण की तैयारी भी अंतिम चरण में है. पहले 2 चरण में कहीं-कहीं अप्रिय घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई थी. इन्हीं घटनाओं से सबक लेते हुए जिलास्तर पर जाकर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की घटना नहीं हो. वहीं मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे घर से निकले और भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. तीसरे चरण में जिन 17 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें से 1500 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज, एसडीओ राजेश प्रजापति, एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ सदर कुमार गौरव, डीएसपी विनोद रवानी, संतोष कुमार मिश्रा, संदीप समदर्शी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details