झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली तार की चपेट में आया सीसीएलकर्मी, चंद सेकेंड में हो गई मौत

गिरिडीह कोलियरी में बड़ा हादसा हुआ है. शुक्रवार को बिजली तार की चपेट में आने से सीसीएलकर्मी की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे और नौकरी की मांग की

सीसीएलकर्मी की मौत

By

Published : Aug 2, 2019, 12:48 PM IST

गिरिडीह: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में दुखद घटना घटी. यहां पर 3300 वाट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक सीसीएलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक कर्मी 48 वर्षीय मो. शाकिल है. शाकिल गिरिडीह कोलियरी में इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल फिटर के पद पर कार्यरत था.

देखिए पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह शाकिल हाजरी लेकर माइंस में काम करने जा रहा था. वह माइंस के अंदर प्रवेश किया ही था कि उसकी बाइक बिजली की तार की चपेट में आ गई. तार की चपेट में आते ही शाकिल और उसकी बाइक में आग लग गयी और चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:पहले तलाक, फिर हलाला और फिर तलाक, सुनिए दर्द की कहानी पीड़िता की जुबानी
रात को हुई थी बारिश
इधर, मामले की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी एलके महापात्रा, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, मजदूर लीडर राजेश यादव, बीबी राय, प्रमोद सिंह समेत कई लोग घटनास्थल पहुंचे. वहीं स्थानीय लोगों ने नौकरी के साथ-साथ मुआवजा की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details