गिरिडीह:क्षेत्र के विकास में भागीदारी सीसीएल भी दे रहा है. इसी कड़ी में विश्वकर्मा पूजा पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाई के प्रति और भी जागरूक करने का प्रयास किया गया है. विश्वकर्मा पूजा के दौरान सीसीएल क्षेत्र घूमने आये बच्चों को चित्रकारी का टास्क दिया गया. 24 घंटे में इस टास्क को पूरा करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया. यह पुरस्कार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, ओपेनकास्ट माइंस मैनेजर श्रवण कुमार और अन्य मौजूद लोगों के हाथों दिया गया.
Giridih News: सीसीएल ने बच्चों को दिया चित्रकारी का टास्क, पूरा करने पर किया पुरस्कृत
गिरिडीह में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए सीसीएल ने चित्रकारी प्रतियोगिता कराया. पेंटिंग करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया.
Published : Sep 18, 2023, 5:42 PM IST
ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सीसीएल ने चित्रकारी प्रतियोगिता कराया. जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. इसके बारे में परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पर बच्चे प्रतिमा का दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने आये थे. इस दौरान इन बच्चों की मुलाकात महाप्रबंधक बासब चौधरी से हुई. महाप्रबंधक बच्चों से मिले. उन्होंने काफी देर तक बच्चों से बात की और इन बच्चों को चित्रकारी का टास्क दिया.
उन्होंने बताया कि सोमवार को पेंटिंग करने के बाद बच्चे वापस ओपेनकास्ट पहुंचे. यहां पर बच्चों को पुरस्कार दिया गया. इधर, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छा माहौल मिलेगा. अभिभावक अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो यही बच्चे सभी का नाम रौशन करेंगे.
ये रहे मौजूद:इस दौरान आरपी यादव, तन्मय महापात्रा, राजीव पटेल, अमित कुमार, बलराम यादव, चंदशेखर प्रसाद साहू, विश्वनाथ कहार, भेखलाल सुंडी, अर्जुन मंडल, सोनू दास समेत कई सीसीएलकर्मी मौजूद थे.