गिरिडीहः जिले के डाकघर में एक ड्राफ्ट से दो-दो बार रकम की निकासी कर लगभग 16 करोड़ का घोटाला किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी जांच तेज कर दी गयी है. बुधवार को इस मामले की जांच करने सीबीआई के साथ-साथ डाक महानिदेशालय के अधिकारी भी पहुंचे. सबसे पहले अधिकारी प्रधान डाकघर पहुंचे. यहां हर इस महत्वपूर्ण फाइल को खंगाला गया जिसमें इस घोटाले से जुड़े राज छिपे हैं. वहीं कई कर्मियों के साथ-साथ ग्राहकों से पूछताछ की गयी.
और पढ़ें- झारखंड के मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश के आसार
बढ़ सकता है घोटाले की रकम
जांच करने पहुंचे चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार के साथ आए अन्य अधिकारियों ने झारखंड प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान घोटाले की शुरुआत कहां से की गई थी और कैसे-कैसे राशि की गबन की जाती रही और कौन-कौन लोग इसमें शामिल होते गए इन सभी बातों की जानकारी लेते हुए नोट किया. वहीं कितने लोगों पर मुकदमा किया गया. रकम की रिकवरी को लेकर कुछ किया गया या नहीं इसकी भी जानकारी ली. जांचोपरांत अनिल कुमार ने कहा कि अभी जांच में क्या आया है यह सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन इतना जरूर कहा जाएगा की जो भी लोग शामिल हैं, उन सभी पर कार्रवाई तय है. वहीं डाक विभाग के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी बीपी सिंह ने कहा कि अभी जांच में 7-8 लोगों से पूछताछ होनी है. वहीं जिन लोगों से पूछताछ होनी है उसकी संख्या बढ़ सकती है. वहीं घोटाले की राशि में भी इजाफा हो सकता है.
क्या है मामला
यहां बता दें कि वर्ष 2019 में डाकघर में हुए घोटाले का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले को गिरिडीह प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्रा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में गिरिडीह प्रधान डाकघर के सहायक डाकपाल शशिभूषण कुमार, निलंबित सहायक डाकपाल मो. अलताफ और गिरिडीह टाउन उप डाकघर के उप डाकपाल बासुदेव दास को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में घटना की तिथि 3 अक्तूबर 2016 से 30 अगस्त 2019 बताई गई है. दर्ज प्राथमिकी में डाकपाल मित्रा ने कहा कि गिरिडीह प्रधान डाकघर के अधीनस्थ विभिन्न उप डाकघरों में प्राप्त डिमांड ड्राफ्ट को प्राप्त कर उप डाकपाल उसके साथ संलग्न खाताधारियों के एकाउंट में वर्णित रकम को जमा करके डिमांड ड्राफ्ट प्रधान डाकघर गिरिडीह में नगदी प्रेषण के रूप में भेज देते हैं. प्रधान डाकघर में ट्रेजरर उस डिमांड ड्राफ्ट को उप डाकपल के डेली एकाउंट के मार्फत प्राप्त करते थे. ट्रेजरर की ओर से ही उस डिमांड ड्राफ्ट को बैंक से क्लीयर करके सरकारी खाते में जमा कर देते थे. फिर से उसी डिमांड ड्राफ्ट की रकम को गिरिडीह टाउन उप डाकघर में खुले खातों में प्रधान डाकघर गिरिडीह के सहायक डाकपाल की ओर से व्यक्तिगत खातों में जमा कर दी जाती थी. लेकिन शाम ट्रेजरी को भेजी जाने वाली फाइनल रिपोर्ट सहायक डाकपाल के काउंटर की ओर से नहीं भेजी जाती थी.
एक ही ड्राफ्ट से दो बार निकासी