गिरिडीह:बिरनी थाना के पडरमनियां पंचायत अंतर्गत बासोडीह टोला के करमाटांड हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग की गई. इसी क्रम में मंगलवार को मृतक गायत्री कुमारी के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले पर कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की है.
ससुरालवालों पर जलाकर मारने का आरोप
बोकारो में सुबोध प्रसाद मंडल की पत्नी गायत्री देवी की 16 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतका के पिता शनिचर मंडल ने बिरनी पुलिस को आवेदन देकर उसके पति समेत सास-ससुर, गौतनी व जेठ पर दीपावली के दिन जलाकर मार देने का आरोप लगाया था. लेकिन घटना के एक महीने के बाद भी अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इससे लोगों में नाराजगी है.