झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: गायत्री देवी हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज, परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च - परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के करमाटांड हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान मृतक के परिजनोें ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की.

candle-march-for-arrest-of-accused-in-giridih
परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Dec 16, 2020, 1:19 PM IST

गिरिडीह:बिरनी थाना के पडरमनियां पंचायत अंतर्गत बासोडीह टोला के करमाटांड हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग की गई. इसी क्रम में मंगलवार को मृतक गायत्री कुमारी के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले पर कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की है.

ससुरालवालों पर जलाकर मारने का आरोप

बोकारो में सुबोध प्रसाद मंडल की पत्नी गायत्री देवी की 16 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मृतका के पिता शनिचर मंडल ने बिरनी पुलिस को आवेदन देकर उसके पति समेत सास-ससुर, गौतनी व जेठ पर दीपावली के दिन जलाकर मार देने का आरोप लगाया था. लेकिन घटना के एक महीने के बाद भी अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इससे लोगों में नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः सरेआम बालू सप्लायर की गोली मारकर हत्या

कार्रवाई नहीं होने पर जारी रहेगा आंदोलन

कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे कठवारा निवासी गोविन्द मंडल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अबतक सिर्फ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है. उन्होंने अन्य सभी अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details