गिरिडीह:जिले में पचम्बा थाना पुलिस ने अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने माथाडीह कोल्हारिया में नदी के पास एक व्यक्ति के मकान और प्राथमिक विद्यालय के पीछे रखे ईंट भट्ठे के पास छिपाकर रखे 9 टन कोयले को बरामद किया है.
थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर माथाडीह कोल्हारिया में नदी के समीप सुनील ठाकुर के पुराने इंदिरा आवास से 5 टन और प्राथमिक विद्यालय के पीछे स्थित ईंट भट्ठे के पास से छिपाकर रखे गए 4 टन कोयले को जब्त किया गया है. थाना प्रभारी मुकेश ने कहा कि अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाई की जा रही है. इधर पुलिस की छापेमारी के बाद भी हर रोज ओपनकास्ट माइंस से कोयला की चोरी हो रही है.
ये भी पढ़ें-नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, गृह सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब
सब्जी की आड़ में गांजा बेचती थी महिला, पकड़ी गई
पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर के एक घर से दो किलो गांजा बरामद किया है. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की अगुवाई में सोमवार की सुबह की गई छापामारी में पुलिस को यह सफलता मिली है.