गिरिडीह:बारिश न हो तो न हरियाली आएगी, न ही खेत में अनाज लहलहाएंगे और ना हमारी भूख मिटेगी, लेकिन ये बारिश सिर्फ हरियाली लेकर ही नहीं आती बल्कि तबाही भी लाती है. ऐसे में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राहत देने वाली बारिश लोगों के लिए अब आफत का सबब बन गई है. इस बारिश के कारण कहीं सड़क बह गए हैं तो कहीं पुल. कहीं पेड़ गिरे हैं तो कहीं किसी गरीब की झोंपड़ी बह गई है. हालांकि अब तक जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन बारिश से लाखों का नुकसान पहुंचा है.
पहाड़पुर नदी पर बना पुल ध्वस्त
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण धनवार प्रखंड के पहाड़पुर नदी पर बना पुल टूट गया है. पुल टूटने से कई गांवों का सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात से इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण ही पहाड़पुर नदी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर के बढ़ने से पानी के तेज बहाव ने पुल को ध्वस्त कर दिया.