झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में भारी बारिश के कारण पुल ध्वस्त, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 10 गांवों का संपर्क - heavy rain in Giridih

गिरिडीह के धनवार में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़पुर नदी पर बना पुल टूट गया है. हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुल पहले से टूटा था लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया.

पहाड़पुर नदी पर बना पुल ध्वस्त

By

Published : Sep 28, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:39 PM IST

गिरिडीह:बारिश न हो तो न हरियाली आएगी, न ही खेत में अनाज लहलहाएंगे और ना हमारी भूख मिटेगी, लेकिन ये बारिश सिर्फ हरियाली लेकर ही नहीं आती बल्कि तबाही भी लाती है. ऐसे में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राहत देने वाली बारिश लोगों के लिए अब आफत का सबब बन गई है. इस बारिश के कारण कहीं सड़क बह गए हैं तो कहीं पुल. कहीं पेड़ गिरे हैं तो कहीं किसी गरीब की झोंपड़ी बह गई है. हालांकि अब तक जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन बारिश से लाखों का नुकसान पहुंचा है.

देखें पूरी खबर

पहाड़पुर नदी पर बना पुल ध्वस्त
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण धनवार प्रखंड के पहाड़पुर नदी पर बना पुल टूट गया है. पुल टूटने से कई गांवों का सम्पर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात से इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण ही पहाड़पुर नदी का जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर के बढ़ने से पानी के तेज बहाव ने पुल को ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें- दुमका जिला एवं सत्र न्यायाधीश के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा दर्ज, आवासीय परिसर में 3 पेड़ों के काटे जाने का है आरोप

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
शनिवार को मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी पहुंचे तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल के समीप बेरिकेट्स लगाया. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पुल पहले से क्षतिग्रस्त था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अगर प्रशासन पहले ध्यान देती तो ऐसी नौबत ही नहीं आती.

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details