गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो गांव में बुधवार शाम से लापता मासूम का शव गुरुवार की सुबह घर के बगल में स्थित कुएं से बरामद किया गया है. लापता होने के बाद परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला. गुरुवार को बच्चे का शव को कुएं में मिला है.
गिरिडीह: लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद - गिरिडीह में बच्चे का शव कुएं से बरामद
बुधवार से लापता 7 साल के बच्चे का शव मिला है. जिसके बाद घर में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गिरिडीह: बच्चे का शव कुएं से बरामद
इसे भी पढ़ें-सड़क खड़े ट्रक से टकराई पेट्रोलिंग गाड़ी, ASI की मौत
बताया जा रहा है कि गांव के संजय मंडल का बेटा अनुस कुमार गुरुवार दोपहर बाद घर से निकल गया था. बच्चे की मौत कैसे हुई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.