झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विवाहिता का शव बरामद, दहेज हत्या के आरोप में पति और ससुर गिरफ्तार - गिरिडीह में विवाहिता की हत्या

गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के करंबा गांव से बगोदर पुलिस ने विवाहिता का शव बरामद किया है. इस संबंध में मृतका की मां ने बगोदर थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

body of a married woman has been found in giridih
विवाहिता का शव बरामद

By

Published : Nov 3, 2020, 1:47 AM IST

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के करंबा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर मृतका के मां ने सोमवार को बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें पति, ससुर, सांस, देवर, गोतनी पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. मामले में आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सबूत छुपाने के लिए शव को फंदे से लटकाया

विवाहिता की मारपीट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप मृतका के ससुराल वालों पर लगाया गया है. मृतका का नाम रेखा देवी है. चार साल पूर्व गांव के छोटन महतो से उसकी शादी हुई थी. इस संबंध में बगोदर के औंरा निवासी रेखा देवी की मां सविता देवी ने बगोदर थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें दहेज के लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. जिसमें कहा गया है कि चार साल पूर्व दान दहेज के साथ छोटन महतो के साथ बेटी की शादी की थी. शादी के बाद एक साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद दामाद की ओर से दहेज के रूप में अतिरिक्त रुपए की मांग की जाने लगी‌. पैसा देने में असमर्थ रहने पर ससुराल वालों ने बेटी को प्रताड़ित करने लगे.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को सफलता: शिकंजे में 11 साल से फरार नक्सली, कई कांड में था शामिल

31 अक्टूबर को रेखा देवी अपने भाई के साथ नैहर से ससुराल पहुंची थी और एक दिन बाद एक नवंबर को रात्रि में मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई. रेखा देवी की हत्या कर शव को फंदे में लटका कर ससुराल वाले रेखा देवी के मामा घर बनपुरा चले गए और कहा गया कि रेखा देवी दरवाजा बंद कर ली और खुलवाने पर नहीं खोल रही है. जब रेखा देवी के मामा घर से लोग पहुंचे तब देखा कि रेखा देवी का शव फंदे में झुल रहा है. मामले में पति छोटन महतो, ससुर लखन महतो, भाई मुकेश कुमार, सांस शंकरी देवी, भाभी पार्वती देवी आदि पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इधर पुलिस आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details