बगोदर, गिरिडीहःगरीबों के अनाज में सेंधमारी का मामला प्रकाश में आने के बाद गिरिडीह में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. जिले के बिरनी प्रखंड के बाद अब सरिया प्रखंड में भी अनाज की कालाबाजारी मामले को लेकर विरोध- प्रदर्शन शुरू हो गया है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सरिया में अनाज की कालाबाजारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिरनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष आजसू का अनिश्चितकालीन धरना जारी, अनाज गबन मामले की जांच की मांग
भाजयुमो ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनीःधरना के माध्यम से भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विभाग को चेतावनी दी कि अगर अनाज की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगायी गई और मामले की जांच नहीं की गई तब आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पीडीएस डीलर्स पर लगाया अनाज में कटौती का आरोपःभाजयुमो का आरोप है कि पीडीएस डीलर्स कार्डधारियों के अनाज में कटौती करते हैं. कार्डधारियों के द्वारा लगातार मामले की शिकायत की जा रही है, बावजूद विभाग और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.
आंगनबाड़ी से अनाज गायब मामले में आजसू ने जताया था विरोधःबता दें कि इसके पूर्व आजसू के कार्यकर्ताओं ने बिरनी में धरना-प्रदर्शन किया था. आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों का अनाज गायब होने के मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद विभाग और प्रशासन की नींद खुली थी और मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था.
भाजपा ने बिरनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया था धरनाःइसके अलावा गरीबों और नौनिहालों का अनाज गायब मामले के विरोध में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरनी प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया था. जिसमें पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने दो टूक में कहा है कि बगोदर विधानसभा में अनाज की कालाबाजारी निरंतर जारी है. वहीं शासन और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.