गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान प्रशासन से भाजपा पूरी तरह से नाराज है. इस बार गुस्से की वजह रात ढाई बजे उस होटल को एक बार फिर से चेक करने का है जिसमें भाजपा के बड़े नेता ठहरे हैं. मामला पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के परमिशन से जुड़ा हुआ भी है. इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और पार्टी नेता प्रदीप साहू ने पत्रकारों से बात की.
ये भी पढ़ें:Dumri By Election: डुमरी है झामुमो का अभेद्य किला, नहीं भेद पाएगा एनडीए: झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार
रात ढाई बजे होटल पहुंची प्रशासन की टीम:प्रदीप साहू ने बताया कि स्थानीय प्रशासन रात लगभग ढाई बजे होटल तृषा में पहुंची. होटल के सभी दरवाजे बंद थे तो प्रशासन के लोग पीछे की दीवार फांद कर अंदर आए और बाद में दरवाजा खोलकर अधिकारिओं को अंदर लाया गया. जिसके बाद उन लोगों को बुलाया गया जिनके नाम पर कमरे बुक हैं. यही नहीं बीजेपी का आरोप हैा कि एनडीए के नेताओं के कार्यक्रम का परमिशन देने में भी देरी की जा रही है.
बीजेपी नेता ने लगाए ये आरोप:प्रदीप साहू ने कहा कि एक तरह से एनडीए को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि इससे पहले भी इसी तृषा होटल के उस कमरे को चेक किया गया था जिसमें डुमरी के चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ठहरे हैं. कहा कि प्रशासन सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रही है. सत्ताधारी दल के नेता-मंत्री एक के बाद एक नुक्कड़ सभा कर रहे हैं उनके परमिशन में देरी नहीं की जा रही है. जबकि एनडीए के लोगों को परमिशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
आरोप गलत, जांच के लिए तैयार:इधर निर्वाची पदाधिकारी (डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र) सह अनुमंडल पदाधिकारी मो. सहजाद परवेज ने भाजपा के इस आरोप को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एहतियातन डुमरी के सभी होटल, ढाबे, लाइन होटल और लॉज की जांच हो रही है. इसी जांच के क्रम में प्रशासन की टीम तृषा होटल गई थी जो सामान्य प्रक्रिया है. बाकी भाजपा के लोगों को किसी प्रकार की शिकायत है तो वे चुनाव आयोग जा सकते हैं. उनके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं, कहा कि तरह की जांच के लिए तैयार हैं.