झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः चाकू के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने रुपये लूटे, पुलिस कर रही छापामारी - बाइक सवार बदमाशों ने रुपये लूटे

जिले के देवरी में एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू के बल पर अठारह हजार रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bikers-looted to a man in jamua
देवरी में लूट

By

Published : Jul 29, 2020, 1:13 AM IST

गिरिडीहः जिले के देवरी में एक व्यक्ति से बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू के बल पर रुपये लूट लिए. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमुआ (गिरिडीह) बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक अधेड़ के साथ लूट का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में देवरी थाना क्षेत्र के बरोटांड़ गांव निवासी पीड़ित नाजित प्रसाद वर्मा ने पुलिस को बताया की मंगलवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रुपये निकालकर अपने घर बरोटांड़ लौट रहा था.

ये भी पढ़ें-नोएडा: कार सवार 4 बदमाशों ने व्यापारी को लिफ्ट देकर लूटे डेढ़ लाख

इस दौरान भंडराटांड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर पैकेट में रखे अठारह हजार रुपये छीन लिए. इसके बाद डहुआटांड़ की तरफ आरोपी भाग निकले. इधर सूचना मिलने के बाद एसआई नितीश कुमार के नेतृत्व में देवरी पुलिस द्वारा घटना की जानकारी ली गई. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया की छिनैती को लेकर आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details