गिरिडीह: बगोदर-बिष्णुगढ़ मेन रोड के चौथा गांव में स्थित पुल जानलेवा बना हुआ है. पुल की रेलिंग टूटने के कारण यहां आए दिनों सड़क दुर्घटना हो रही है. यह पुल कोनार नहर के ऊपर बना हुआ है. सोमवार को देर रात यहां बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नहर में गिर गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक का नाम दिनेश कुमार महतो है. वह बगोदर के औंरा पंचायत अंतर्गत दामा गांव का रहने वाला था.बिष्णुगढ़ पुलिस ने शव को जब्त कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
बताया जाता है कि दिनेश महतो प्रवासी मजदूर था. वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था. एक महीने पूर्व ही वह मुंबई से आया था. सोमवार को रात्रि में वह बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बिष्णुगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल के टूटे रेलिंग से टकरा गई. इससे बाइक पुल के ऊपर गिर गई और वह पुल के नीचे नहर में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उसे नहर से निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी. नहर में घुटना इतना पानी भी भरा हुआ है.
इधर जीटी रोड बाइपास में अज्ञात कार के चपेट में आने से मंगलवार को बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल का नाम अख्तर अंसारी है और वह इस्लामपुर का रहने वाला है. बगोदर स्थित पाटलवती नर्सिंग होम में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर अलपीटो पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भीखन रविदास ने पुल के टुटे हुए रेलिंग की मरम्मती किए जाने की मांग की है.