बगोदर, गिरिडीह: नये साल में नये लुक में बगोदर बाजार दिखाई देगा. बगोदर बाजार की पुरानी जीटी रोड को बड़े शहरों की तर्ज पर संवारा जाना है. चकाचक सड़कें, पेवर ब्लॉक रोड, रात्रि में दूधिया रोशनी बिखेरती स्ट्रीट लाइटें. ये बगोदर बाजार की खूबसूरती की पहचान होगी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से सवा चार किमी दूरी तक सड़क सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण की स्वीकृति मिली है.
पथ निर्माण विभाग के द्वारा साढ़े तेरह करोड़ की लागत सड़क सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण की स्वीकृति हुई है. विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और बगोदर बाजार के नागरिक शामिल हुए. यहां लोग बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विकास से काफी खुश दिखे.
मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जीटी रोड सिक्स लेन बायपास होने के बाद लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था कि अब बगोदरडीह से माहुरी तक की पुरानी जीटी रोड बदहाल रहेगा. उन्होंने कहा कि जिसे लोग बदहाल सड़कें समझ रहे थे वह बदहाल नहीं बल्कि चकाचक होगी. सवा चार किमी दूरी तक पुरानी जीटी रोड का सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण होगा. इसी के तहत रोड के दोनों किनारे पेवर ब्लाक रोड और नाली बनेंगे, साथ हीं सड़क के दोनों किनारे 300 स्ट्रीट लाइट लगेंगी.
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, जिप सदस्य शेख तैयब, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू, मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता साव, जरमुन्ने पूर्वी के मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व मुखिया संतोष रजक, मोकायू के दशरथ साव ने भी अपनी बातों को रखा.