झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: गिरिडीह के डाकबंगला चेकनाका से गायब मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण, डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई - गिरिडीह देवघर बॉर्डर

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाक बंगला चेकनाका पर ड्यूटी से नदारद स्टैटिक दंडाधिकारी पर डीसी के निर्देश पर शो-कॉज किया गया है. 21 अगस्त 2023 को डाक बंगला चेकनाका से मजिस्ट्रेट ड्यूटी से नदारद थे. डुमरी उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और उसी के लिए उन्हें ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया था.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-August-2023/jhgir01impactdryjh10006_22082023141401_2208f_1692693841_166.jpg
BDO Show Cause Magistrat In Giridih

By

Published : Aug 22, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:54 PM IST

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के संयुक्त निर्देश पर गिरिडीह जिले के 11 स्थानों पर चेकनाका स्थापित किया गया है. इन चेकनाका में स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई. इनका काम वाहनों की चेकिंग करना है और प्रतिबंधित सामान मिलने पर कार्रवाई करना है, लेकिन इस आदेश की अवहेलना गिरिडीह-देवघर बॉर्डर पर बेंगाबाद थाना इलाके के डाक बंगाल चेकनाका पर किया जा रहा था. इस लापरवाही से जुड़ी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

प्रशासन द्वारा जारी पत्र की प्रति

सोमवार की शाम को ईटीवी ने 'चेकनाका से मजिस्ट्रेट साहब लापता, कैसे पकड़ा जाएगा प्रतिबंधित सामान' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर को जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संज्ञान में लिया और बेंगाबाद बीडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-Dumri By Election: चेकनाका से मजिस्ट्रेट साहब ही लापता, कैसे पकड़ा जाएगा प्रतिबंधित सामान!

24 घंटे में मांगा गया जवाब: डीसी के निर्देश के बाद बेंगाबाद बीडीओ ने डाकबंगला चेकनाका पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त मनरेगा कनीय अभियंता चंदन कुमार मंडल से स्पष्टीकरण पूछा है. पत्र के माध्यम से बीडीओ ने कहा है कि आपको डाकबंगला चेकनाका पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन मीडिया के श्रोत से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने स्वयं यह बात संज्ञान में लिया है कि आप दिनांक 21 अगस्त 2023 को अपने निर्धारित सेवा अवधि में डाकबंगला चेकनाका में उपस्थित नहीं थे. आपका यह कृत्य स्वेच्छाचारिता, कार्य के प्रति उदासीनता एवं कर्त्तव्यहीनता को दर्शाता है. बीडीओ ने मनरेगा कनीय अभियंता को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव समर्पित करने को कहा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूछा है कि किस परिस्थिति में चुनाव जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में आप निर्धारित समय में अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थिति थे. क्यों नहीं आपके इस मनमाने आचरण के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया जाए.

डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन है अलर्टः यहां बता दें कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ डीसी-एसपी ने सख्ती का संकेत भी दिया है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details