गिरिडीह के बगोदर में आंदोलन के बाद लाभुकों को दो महीने का राशन मिला गिरिडीहः जिला के बगोदर में पीडीएस व्यवस्था का बुरा हाल है. यहां डीलरों की मनमानी के साथ अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्डधारियों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे कार्डधारियों में नाराजगी है. राशन को लेकर कार्डधारियों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत
आंदोलन और पंचायत प्रतिनिधियों की गंभीरता के बाद बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा अंतर्गत कसियाडीह के कार्डधारियों को राशन मिला, वो भी सिर्फ एक महीने का. विभिन्न कारणों से कार्डधारियों को 6 महीने का राशन बकाया था. राशन की मांग को लेकर 17 अक्तूबर को कार्डधारियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इसका परिणाम यह हुआ कि विभाग के द्वारा कार्डधारियों को एक महीने का राशन तीन दिन पूर्व शुक्रवार को उपलब्ध कराया गया था और फिर रविवार को दूसरे महीने का राशन उपलब्ध कराया गया.
इस तरह से अब कार्डधारियों का चार महीने का चावल बकाया रह गया है. मुखिया सावित्री देवी, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, वार्ड सदस्य विश्वनाथ साहु की मौजूदगी में शनिवार को बगोदर के एक डीलर के यहां से राशन वितरण कराया गया. मुखिया सावित्री देवी ने कहा कि चार महीने का राशन बकाया कैसे रह गया और वितरण क्यों नहीं हुआ था, इसकी जांच की मांग उन्होंने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि राशन वितरण कराने में वो अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगी, कार्डधारियों ने भी बकाया राशन का वितरण किए जाने की मांग की है.
दामा के ग्रामीणों को दो महीने से नहीं मिल रहा राशनः बगोदर के दामा के कार्डधारियों को पिछले दो महीने का राशन नहीं मिला है. इसे लेकर कार्डधारियों ने एसडीएम को आवेदन देकर 31 अक्तूबर तक राशन वितरण कराए जाने की मांग की है नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी है. इसको लेकर डीलर रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ई-पोश मशीन में आवंटन शून्य दिखाने के कारण उन्हें विभाग से अनाज नहीं दिया जा रहा है. मामले की शिकायत डीएसओ से की गई है.