झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Giridih: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, जीटी रोड पर आवागमन प्रभावित - ट्रक की चपेट में आने से मौत

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो (road accident in Giridih) गयी. बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो (Bagodar bike rider died) गयी. हादसे के बाद रोड की एक लेन पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया.

Bagodar bike rider died in road accident in Giridih
गिरिडीह

By

Published : Nov 22, 2022, 11:53 AM IST

बगोदर,गिरिडीहः जिला में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत (Bagodar bike rider died in road accident) हो गई. मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के बाघानाल गांव निवासी दामोदर पंडित की रुप में की गई है. इस हादसे के बाद जीटी रोड की एक लेन पर वाहनों का परिचालन कुछ समय तक प्रभावित रहा. बाद में पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से परिचालन बहाल कराया गया. गिरिडीह में सड़क दुर्घटना (road accident in Giridih) को लेकर बताया जाता है कि बाइक सहित युवक ट्रक के नीचे आ गया था. इस वजह से युवक ट्रक के पहिए से दब गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद ट्रक का चालक मौके पर ही ट्रक को खड़ा कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा है, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details