गिरिडीह: हेमंत सोरेन की सरकार काम की जगह कमाने में लगी है. इस सरकार में कोई सुरक्षित भी नहीं है. हर रोज अपराध हो रहा है. बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्य की पुलिस लोगों को सुरक्षा देने की बजाए सरकार के विरोधियों के खिलाफ मुकदमा करने और सरकार के लिए वसूली करने में जुटी है. जो सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सके ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकनी है. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के धावाटांड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. बाबूलाल यहां पर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए समर्थन मांगने पहुंचे थे.
Dumri By election: डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए वोट मांगने पहुंचे बाबूलाल, कहा- हेमंत सरकार को खदेड़ने का आ गया समय - Jharkhand news
डुमरी उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही है. बाबूलाल डुमरी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
Published : Aug 22, 2023, 8:53 PM IST
|Updated : Aug 22, 2023, 9:00 PM IST
रामगढ़ से शुरुआत, डुमरी में लगाना है दम:बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. कोई भी काम बगैर रिश्वत के नहीं होता. कोयला, पत्थर, बालू की लूट हो रही है. आम लोग अगर अपने आवासीय कार्य के लिए किसी तरह बालू इकट्ठा करें तो उनकी गिरफ्तारी कर ली जाती है. बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया जाता है. कहा कि पुलिस का काम जनता को सुरक्षा देना है. चोर-डकैत को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सजा दिलवाना है, लेकिन पुलिस तो सरकार के लिए वसूली में जुटी है. ऐसे में इस सरकार को भगाना ही होगा. इसकी शुरुआत हमनें रामगढ़ से कर दी है डुमरी में और जोर लगाना है.
सांसद ने भी हेमंत सरकार को घेरा:गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ लोगों को ठगने का काम करती रही है. झारखंड में जंगलराज है. इस जंगलराज को खत्म करना होगा इसकी शुरुआत हमें करनी है. वहीं कार्यक्रम के दौरान आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी अपनी बात रखी.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद:इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, कोडरमा विधायक नीरा यादव, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, रविन्द्र राय, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, अशोक उपाध्याय, प्रदीप साहू समेत कई नेता मौजूद थे.