झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग पर बोले बाबूलाल मरांडी, कहा: मुठ्ठी भर के लोग बिगाड़ रहे देश की पहचान

सरायकेला में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर जेवीएम सुप्रीमो ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

By

Published : Jun 26, 2019, 11:29 PM IST

बाबूलाल मरांडी

बगोदर/गिरिडीह: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मॉब लिंचिंग मामले पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्व के लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. जब रामगढ़ में मॉब लिंचिंग की वारदात हुई थी और आरोपी जेल से निकलकर आए तब उनका मंत्री के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया था.

बाबूलाल मरांडी का बयान

बुधवार को बगोदर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गांव से शहर तक में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. मगर सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है, हालात ये हैं कि जलस्त्रोतों में पानी के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है. वे रांची से दुमका जाने के क्रम में स्थानीय हीरा होटल में कुछ देर रूके हुए थे.

ये भी पढ़ें-निजी प्रैक्टिस करने वाले RIMS के डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, CM ने दिए कई जरूरी निर्देश

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि मुठ्ठी भर लोग भारत के स्वरूप को बिगाड़ने में लगे हैं जो देश के लिए खतरा हैं. भारत की पहचान विविधता में एकता के लिए रही है, लेकिन वोट बैंक के लिए कथित राजनीतिक दल के द्वारा समाज को विभाजित किए जाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details