गिरिडीह: जमीन पंजी टू के कागजात सरलता से लोगों को मिले इसे लेकर गिरिडीह में पिछले 10 दिनों से अनिश्चित्कालीन धरना दिया जा रहा है. किसान मंच के बैनर तले यह धरना कार्यक्रम चल रहा है. शहर के अम्बेडकर चौक पर चल रहे धरना कार्यक्रम में शामिल किसानों व रैयतों से मिलने मंगलवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे.
ये भी पढ़ें-झारखंड की खनिज संपदा की लूट से जुड़ा है साहिबगंज जहाज हादसा! पूरे मामले की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल मरांडी
यहां पर बाबूलाल मरांडी ने किसान मंच के अवधेश सिंह, अजीत सिन्हा समेत अन्य से बात की. धरनार्थियों ने बताया कि वे जायज मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बाबूलाल ने लोगों को मदद का भरोसा भी दिया. हालांकि इस बहाने बाबूलाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला भी बोला.
कागजात, बाउंड्री के बाद भी जमीन माफिया कर रहे हैं कब्जा:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जमीन की लूट चल रही है. यहां माफिया इस कदर हावी हैं कि वे किसी भी जमीन पर कब्जा कर ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग जिस जमीन पर वर्षो से जोत आबाद करते रहे हैं. जिस जमीन का कागजात उनके पास है, जमीन पर बाउंड्री है उसके बाद भी माफिया कब्जा कर ले रहे हैं. बाबूलाल ने कहा कि जाली कागजात के सहारे यह खेल चल रहा है. खाली जमीन पर दखल के इस खेल में सत्ता से जुड़े हुए लोग लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है.
ये थे मौजूद:इस दौरान विधायक केदार हाजरा, भाजपा नेता चुन्नूकांत, दिनेश यादव, सुरेश मंडल, शिवम श्रीवास्तव, विनय सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.