गांडेय में बीजेपी की संकल्प यात्रा गिरिडीह:संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के अजीडीह और गांडेय में विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और लूट की सरकार चल रही है. पूरे प्रदेश में लूट की खुली छूट है. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनता को पैसे देने पड़ते हैं. बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें:हाथ में झाडू लेकर सड़क पर उतरे बाबूलाल मरांडी, चलाया सफाई अभियान
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में जमकर कमीशनखोरी चल रही है. प्रदेश में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. हेमंतराज में पुलिस जनता को सुरक्षा देने की बजाय कोयला, बालू और अन्य तस्करों से अवैध वसूली कर रही है. राज्य के विकास के लिए जनता ने हेमंत सोरेन को राज्य का नेतृत्व सौंपा था, लेकिन वह सिर्फ लूट-खसोट कर अपना खजाना भरने में लगे हैं. राज्य में ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई ने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है.
ट्रांसफर पोस्टिंग में मोबाइल की तरह है रिचार्ज सिस्टम:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार की मिलीभगत से पूरे राज्य में दलालों का सिंडिकेट चल रहा है. दलालों के माध्यम से पैसे लेकर अधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है. अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि अधिकारी कहते हैं कि जब पैसे देकर पोस्टिंग मिलती है तो पैसे क्यों न लें. अधिकारी मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज होकर आते हैं और खुद को रिचार्ज करते रहते हैं. हर काम के लिए दलालों के माध्यम से पैसे का खेल चल रहा है और राज्य की खनिज संपदा के साथ-साथ जनता की गाढ़ी कमाई को भी लूटा जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से ऐसी सरकार और उसकी व्यवस्था के खिलाफ मुखर होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्ट सरकार से छुटकारा नहीं मिलेगा, तब तक राज्य और यहां की जनता का विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने गरीबों के घर में दीपक जलाने का काम किया है, उसी तरह राज्य में भी भाजपा झारखंड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य लोगों ने भी हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की.
भारी बारिश के बीच भी डटे रहे लोग:कार्यक्रम में जैसे ही बाबूलाल मरांडी पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भारी बारिश के बीच संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चलता रहा और लोग बाबूलाल मरांडी को सुनने के लिए खड़े रहे. लोग बारिश के दौरान कुर्सी सिर के ऊपर उठाकर बाबूलाल मरांडी को सुनते रहे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र कुमार राय, पूर्व सांसद रवींद्र पांडे, पूर्व विधायक चंद्रमोहन प्रसाद, निर्भय शाहबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, दिनेश यादव, कामेश्वर पासवान समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे.