गिरिडीहः डायन-बिसाही को लेकर सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी अंधविश्वास में अंधे लोग अमानवीय हरकत कर रहे हैं. ताजा मामला गिरिडीह के झिंझरी मुहल्ला का है. यहां पर दबंग किस्म के लोगों ने एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक पुरुष के साथ कुछ ऐसी हरकत की, जिससे समाज शर्मसार हो गया.
बता दें कि मुहल्ले के लोगों ने दोनों महिलाओं और एक पुरुष को जबरन मैला पिला दिया. यह हरकत करने वालों ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दी है. सोमवार को इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मैला पिलाने वाले 5 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि इस मुहल्ले में एक गरीब परिवार रहता है, जिसके सदस्य दूसरे के घरों में काम कर अपना जीवन यापन करते हैं. 16 जुलाई को उक्त परिवार के घर के एक सदस्य की तबियत खराब हो गयी, तो घरवाले पूजा-पाठ करने लगे. इस दौरान घर से जब एक महिला निकलकर दुकान जाने लगी, तो उसके गोतिया के लोगों ने उसे पकड़ लिया. महिला की पिटाई करते हुए, उसके घर के अंदर लोग चले गए और सभी को डायन कहते हुए पीटना शुरू कर दिया. रातभर पिटाई के बाद सुबह सभी को मैला पिलाया गया. इतना ही नहीं इस हरकत का वीडियो भी रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-पुलिस को मिला अचूक हथियार, क्रिमिनल्स के रांची में आते ही बजने लगेगा अलार्म
इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को मिली, तो वे तुरंत ही पीड़ित परिवार से मिल घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने 5 लोगों का नाम बताया. जिन्होंने उनके साथ अमानवीय हरकत की थी. थानेदार ने पूरी जानकारी लेते हुए घटना को अंजाम देने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में फरार एक आरोपी की खोज में पुलिस जुट गयी है.