गिरिडीहः शहर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को अभियान शुरू (Anti encroachment campaign in Giridih) किया. प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान का दुकानदारों ने विरोध किया. दुकानदार नोटिस के साथ समय देने की मांग कर रहे थे. हालांकि उनकी एक न चली. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अंबेडकर चौक से पद्म चौक और अन्य इलाकों से अस्थायी निर्माण हटाए.
ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ चला 'पीला पंजा', कई घरों को किया गया ध्वस्त
गिरिडीह शहर में लगनेवाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में गुरुवार को सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के नेतृत्व में अम्बेडकर चौक से पदम चौक तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया. इस दौरान कई दुकानदार अभियान के विरोध में उतर आए.