गिरिडीह: झारखंड समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिले भर की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखी ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने समाहरणालय परिसर का घेरावकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने झंडा मैदान से रैली निकाली और समाहरणालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.
इसे भी पढ़ें:-आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर दिया धरना, लगाए रघुवर सरकार के विरोध में नारे
जिला अध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2018 जनवरी में किए गए समझौते को लागू नहीं करने के कारण सेविका, सहायिका और पोषण सखी आक्रोशित है. उन्होंने जानकारी दी कि 3 सितंबर से सभी आंगनबाड़ी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगी.
वहीं, जिला सचिव रेखा मंडल ने कहा कि 3 सितंबर से जिले भर का एक भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नहीं होगा. सभी सेविका, सहायिका और पोषण सखी हड़ताल पर जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार से यह कोई नई मांग नहीं है बल्कि पुरानी मांगों को ही दुहराया जा रहा है. रेखा मंडल ने जल्द समझौता लागू करने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के समान झारखंड में भी मानदेय भुगतान किया जाए. संविदा कर्मियों के समान महंगाई भत्ता स्वीकृत करते हुए सरकारीकरण किया जाए.