गिरिडीह: बिरनी के एक गांव की लड़की संग दुष्कर्म व उसकी हत्या के मामले को लेकर क्षेत्र का माहौल गर्म है. इस मामले पर स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. भाजपा और विहिप ने प्रदर्शन भी किया है. प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए.
दुष्कर्म के बाद हत्या मामला: सड़क पर उतरे लोग, कहा- दोषी को मिले सख्त सजा, भाजपा बता रही है टारगेट किलिंग - गिरिडीह में लव जिहाद
नाबालिग दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर गिरिडीह का माहौल गर्म है. लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी लोग दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामला दो समुदाय से जुड़ा है, तो पुलिस भी सतर्क है.
ये भी पढ़ें-नाबालिग संग दुष्कर्म के बाद हत्या का मुख्य आरोपी कैफ गया जेल, दो साथियों की तलाश तेज
चूंकि पीड़ित परिवार व आरोपी अलग अलग समुदाय से आते हैं. ऐसे में भाजपा इसे टारगेट किलिंग बता रही है. भाजपा नेता और पूर्व प्रमुख के प्रतिनिधि मनोज सिंह कहते हैं कि बच्ची का अपहरण किया गया और दुष्कर्म भी. इसके बाद उसकी मौत हुई है. इनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मो कैफ को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. अब इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करे और जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाए.