गिरिडीह: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान गिरिडीह के अंबेडकर चौक से नवजीवन नर्सिंग होम तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को गिरिडीह पुलिस ने खदेड़ा और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को वहां से हटाया.
अभियान के दौरान जब प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर लेन की ओर बढ़ रहे थे तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद एसडीएम राजेश प्रजापति ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उनके इस रूख को देखकर विरोध कर रहे लोग शांत पड़ गए.
फुटपाथी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
वहीं, इधर इस कार्रवाई के विरोध में गिरिडीह के फुटपाथी दुकानदार नगर निगम के कार्यालय आ पहुंचे. दुकानदारों ने फाब्ला के नेता सोमनाथ मुखर्जी के साथ निगम के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि निगम दुकान लगाने का टैक्स लेती है. बावजूद इसके अभियान चलाकर दुकानदारों को नुकसान क्यों किया जा रहा है. इसकी भरपाई कौन करेगा. विरोध कर रहे दुकानदारों ने नगर निगम के गेट को घेर लिया और आधे घंटे तक नारेबाजी की. जैसे ही अतिक्रमण हटाने वाली टीम निगम के समीप पहुंची तो दुकानदारों ने प्रदर्शन करना बंद कर दिया.