गिरिडीह:वन विभाग और मुफस्सिल थाना की टीम ने अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीएफओ को यह सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना इलाके के खुटवाढाब और हिरणपुर में अवैध रूप से आरा मिल संचालित है. इस सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में गिरिडीह प्रक्षेत्र के वनपाल, वनरक्षी के साथ मुफस्सिल पुलिस के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह को शामिल किया गया. सोमवार को टीम यहां पहुंची और देर शाम तक कार्रवाई करते हुए तीन आरा मिल को ध्वस्त कर दिया.