झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः अवैध आरा मिल पर प्रशासन का छापा, तीन को किया गया ध्वस्त - गिरिडीह में अवैध आरा मिलों पर छापा

गिरिडीह में वन विभाग और मुफस्सिल थाने की टीम ने अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है. तीन आरा मिलों को ध्वस्त किया गया है. प्रशासन ने तीनों आरा मिल से बेशकीमती लकड़ी को भी जब्त किया है.

action on illegal saw mill in giridih
गिरिडीह में अवैध आरा मिल पर प्रशासन का छापा

By

Published : Mar 8, 2021, 10:37 PM IST

गिरिडीह:वन विभाग और मुफस्सिल थाना की टीम ने अवैध रूप से संचालित आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक डीएफओ को यह सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना इलाके के खुटवाढाब और हिरणपुर में अवैध रूप से आरा मिल संचालित है. इस सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में गिरिडीह प्रक्षेत्र के वनपाल, वनरक्षी के साथ मुफस्सिल पुलिस के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह को शामिल किया गया. सोमवार को टीम यहां पहुंची और देर शाम तक कार्रवाई करते हुए तीन आरा मिल को ध्वस्त कर दिया.

यह भी पढ़ें:विकास के नाम पर झारखंड में 21 वर्षों से जारी है एमओयू का खेल, समझौते के बाद बड़ी कंपनियां क्यों हो जाती हैं उदासीन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रशासन ने तीनों आरा मिल से बेशकीमती लकड़ी को भी जब्त किया. वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरा मिल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. बता दें कि गिरिडीह के कई स्थानों पर अवैध रूप से आरा मिल का संचालन होता है. बेंगाबाद, जमुआ, पीरटांड़, डुमरी समेत विभिन्न प्रखंडों में अवैध आरा मिल का संचालन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details