झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू

गिरिडीह के बेंगाबड़ थाना क्षेत्र में 18 मई को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी नाबालिग है इसलिए उसे जुबेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है.

Accused arrested in Giridih molestation case, बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
थाना

By

Published : May 24, 2020, 7:51 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत सोनबाद पंचायत में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग है जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन उसे जुबेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

आवेदन मिलने के बाद की गई त्वरित कार्रवाई

इस बाबत जानकारी देते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना 18 मई की है. मगर थाने में आवेदन 22 मई को दिया गया था. आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 97/20 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी की धर पकड़ के लिए छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. बताया कि आरोपी भी 14 वर्षीय नाबालिग है, इसलिए उसे जुबेनाइल कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

और पढ़ें - गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था

होश में आने पर चार दिन बाद बच्ची ने बताई पूरी बात

बता दें कि 18 मई को सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना घटी थी. आरोपी और बच्ची का घर अगल बगल होने के कारण बच्ची आरोपी के साथ खेलने उसके घर गयी हुई थी. आरोपी ने घर में ही छुप कर बच्ची के साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया और बच्ची को उसके घर की चहारदीवारी के अंदर पहुंचा कर छोड़ दिया था. गंभीर अवस्था में परिजन बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. चार दिनों तक बच्ची के पूरी तरह होश में नही आने के कारण घटना के बाबत परिजनों को सही जानकारी नहीं मिल पाई थी. 21 मई को जब बच्ची होश में आई और अपनी मां को घटना के बाबत जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details