झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में तेंदुआ की मौत पर कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह के गावां में शिकारियों की करतूत के कारण जाल में फंसने से एक तेंदुआ की मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस घटना ने वन विभाग की चुस्ती पर सवाल खड़ा कर दिया है.

accused-of-leopard-death-arrested-in-giridih
तेंदुआ की मौत पर कार्रवाई

By

Published : Jan 10, 2021, 6:36 PM IST

गिरिडीह: जिले के गावां वन प्रक्षेत्र के भीमतरी जंगल में एक तेंदुआ लोहे से बने क्लच के तार के जाल में फंस गया था. जाल में फंसे तेंदुआ की मौत लोगों के सामने ही हो गई थी. वनकर्मी और ग्रामीणों के बीच तेंदुआ जाल में छटपटाता रहा. घंटों छटपटाने से तेंदुआ पर तार से बना शिकंजा कसने लगा और उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद वन विभाग ने भीमतरी गांव के ही एक व्यक्ति अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना से वन विभाग की सक्रियता की पोल खुल गई है.

देखें पूरी खबर



घटना और लापरवाही
रविवार की सुबह जंगल में शिकारियों के जाल में फंसे तेंदुआ पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर रेंजर अनिल कुमार ने मौके पर वनरक्षी पवन चौधरी को भेज दिया. वनरक्षी पहुंचा, लेकिन भारी भरकम तेंदुआ को देखकर उसके पसीने छूटने लगे. वनरक्षी ने पूरी विस्तृत रिपोर्ट रेंजर को दी, जिसके बाद गिरिडीह से जाल और अन्य सामान लेकर वन विभाग की टीम सूचना के लगभग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ की मौत हो चुकी थी. मौत के बाद रेंजर अनिल कुमार ने जांच की. जांच में यह साफ हो गया कि जंगली सूअर को पकड़ने के लिए अर्जुन राय नामक व्यक्ति ने ही बाइक क्लच के तार का फंदा लगाया था. फंदे में सूअर तो नहीं फंसा, लेकिन तेंदुआ फंस गया और उसकी जान चली गई, जिसके बाद अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि रेंजर ने की है.


फसल बचाने के लिए लगाया था फंदा
गिरफ्तार अर्जुन ने वनकर्मियों को बताया कि जंगली सूअर उसकी फसल को बर्बाद कर देता है, सूअर को पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, उसकी मंशा किसी जानवर को मारने की नहीं थी.


भूख भी हो सकता है कारण
स्थानीय लोगों की मानें तो तेंदुआ दो दिन पहले से ही फंदे फंस गया था, दो दिनों तक वह भूखा रहा, उस पर शिकंजे से निकलने का प्रयास भी वह लगातार कर रहा था, ऐसे में यह भी संभव है कि भूख के साथ-साथ शिकंजे की कसावट ने तेंदुआ की जान ली हो.

इसे भी पढ़ें: जाल में फंसे तेंदुए की हुई मौत, सुअर को पकड़ने के लिए शिकारियों ने लगाया था जाल

पोस्टमार्टम से होगा खुलासा
हालांकि तेंदुआ की मौत का सटीक कारण क्या है, इसकी पड़ताल करने की बात रेंजर अनिल ने कही है. रेंजर का कहना है पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details