गिरिडीह: जिले के गावां वन प्रक्षेत्र के भीमतरी जंगल में एक तेंदुआ लोहे से बने क्लच के तार के जाल में फंस गया था. जाल में फंसे तेंदुआ की मौत लोगों के सामने ही हो गई थी. वनकर्मी और ग्रामीणों के बीच तेंदुआ जाल में छटपटाता रहा. घंटों छटपटाने से तेंदुआ पर तार से बना शिकंजा कसने लगा और उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद वन विभाग ने भीमतरी गांव के ही एक व्यक्ति अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना से वन विभाग की सक्रियता की पोल खुल गई है.
घटना और लापरवाही
रविवार की सुबह जंगल में शिकारियों के जाल में फंसे तेंदुआ पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर रेंजर अनिल कुमार ने मौके पर वनरक्षी पवन चौधरी को भेज दिया. वनरक्षी पहुंचा, लेकिन भारी भरकम तेंदुआ को देखकर उसके पसीने छूटने लगे. वनरक्षी ने पूरी विस्तृत रिपोर्ट रेंजर को दी, जिसके बाद गिरिडीह से जाल और अन्य सामान लेकर वन विभाग की टीम सूचना के लगभग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ की मौत हो चुकी थी. मौत के बाद रेंजर अनिल कुमार ने जांच की. जांच में यह साफ हो गया कि जंगली सूअर को पकड़ने के लिए अर्जुन राय नामक व्यक्ति ने ही बाइक क्लच के तार का फंदा लगाया था. फंदे में सूअर तो नहीं फंसा, लेकिन तेंदुआ फंस गया और उसकी जान चली गई, जिसके बाद अर्जुन राय को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि रेंजर ने की है.