गिरिडीहः भवन निर्माण में लगे मजदूरों की पिटाई और ठेकेदार से लेवी मांगने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने नक्सली समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिल्काखार के रहने वाला पंकज यादव व खैरा थाना इलाके के कारीटांड के रहने वाला कमलेश यादव शामिल है. पंकज नक्सली है और दोहरे हत्याकांड का आरोपी भी है. शनिवार को एसपी अमित रेणू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई है, जिसमें कई अमह सुराग मिले है. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःअनल-अजय के साथ कृष्णा को पकड़ना है चुनौती, नक्सलियों की घेराबंदी में जुटी पुलिस और सीआरपीएफ
एसपी ने बताया कि तिसरी थाना क्षेत्र के खटपोंक में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन रहा है. इस भवन का निर्माण ठेकेदार चुन्नू सिंह करवा रहा है. 11 जनवरी की शाम चार अपराधियों ने निर्माणस्थल पर हमला किया और कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट की. इसके साथ ही ठेकेदार से लेवी की मांग की गई. इस मामले के प्रकाश में आते ही तिसरी थाना प्रभारी पिकू प्रसाद के स्वलिखित बयान पर एफआईआर दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को खटपोंक से उपेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. उपेंद्र ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की. इसके साथ ही पंकज और कमलेश का नाम भी बताया. शुक्रवार की देर रात दोनों आरोपियों को लोकाय नयनपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पंकज यादव गिरिडीह जिले के साथ साथ बिहार के जमुई, नवादा के सीमावर्ती इलाके में संचालित विकास योजनाओं से लेवी वसूलता है. इसके नाम से इलाके में दहशत है और ठेकेदार काफी परेशान रहता है. उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2021 को चकाई थाना क्षेत्र ने बाराजोर टोला में मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने चतुर हेम्ब्रम और अर्जुन हेम्ब्रम की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में भी पंकज शामिल था. पंकज के खिलाफ चकाई थाना में एफआईआर दर्ज है. एसपी ने बताया कि पंकज के पिता दरोगी यादव भी कुख्यात नक्सली है. दरोगी के खिलाफ सोनो थाना कांड संख्या 24/99, 196/21 दर्ज है. दरोगी अभी जमुई के जेल में बंद है.