गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर की कूट कार्टन फैक्ट्री में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यहां कूट कार्टन फैक्ट्री में नाली निर्माण के दौरान जेसीबी से मिट्टी भरने का काम चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी के दीवार से टकराने से लगभग 150 फीट लंबी दीवार गिर गई. घटना में तीन लोग दीवार के मलबे की चपेट में आ गए. जबकि कई लोग घायल हो गए. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-थरूर ने पीएम मोदी को बताया जबरदस्त जोश वाला नेता, पर दे डाली ऐसी नसीहत
बता दें कि हादसा मुफस्सिल थाना इलाके के मोहनपुर में हुआ. यहां सर्वमंगला नामक कूट ( कार्टन ) फैक्ट्री है. इसमें निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर गई. इस घटना में मलबे की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में कइयों के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि फैक्ट्री के अंदर नाली निर्माण का काम किया जा रहा था. इस काम में चार मिस्त्री, 11 महिला कर्मी के अलावा काफी संख्या में पुरुष मजदूर लगे थे. इसी काम के दौरान नाली के बगल की दीवार गिर गई. दीवार के नीचे मजदूर दब गए. यहां मौजूद लोगों ने सभी को निकालने का काम किया. हालांकि जिन मजदूरों को निकाला गया, उनमें से तीन की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला मजदूर के साथ दो अन्य मजदूर, चुंजका का मजदूर शहाबुद्दीन, मोहनपुर अम्बाडीह का नजरुल शामिल हैं.