झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

पेंशन के एवज में रिश्वत लेते एक क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी एसीबी धनबाद की टीम ने की है. गिरफ्तार आरोपी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कर्मी है. Clerk Mithlesh Kumar Gautam arrested.

Clerk Mithlesh Kumar Gautam arrested
Clerk Mithlesh Kumar Gautam arrested

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 6:33 PM IST

एसीबी ने लिपिक मिथलेश कुमार गौतम को गिरफ्तार किया

गिरिडीह: एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह कार्यालय में छापेमारी की है. डीएसपी के नेतृत्व में आयी टीम ने कार्यालय के लिपिक मिथलेश कुमार गौतम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शुक्रवार की दोपहर की गई है. टीम ने बीस हजार रिश्वत लेते मिथलेश को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में रिश्वत लेते धराया थाने का मुंशी, गिरफ्तारी के डर से आरोपी की बिगड़ी तबीयत, हुआ बेहोश

मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक अजय कुमार सिंह पेंशन के लिए परेशान थे. इसी पेंशन को आरम्भ करने के एवज में मिथलेश द्वारा रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत अजय कुमार सिंह ने एसीबी धनबाद से की.


शिकायत पर डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच आरम्भ की गई. जांच में मामला सत्य मिलने के बाद शुक्रवार को घेराबंदी की गई. तय प्लानिंग के तहत एसीबी की टीम पहुंची. वहीं रिटायर्ड शिक्षक ने जैसे ही मिथलेश सिंह को पैसा दिया वैसे ही एसीबी की टीम ने क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने की है. इधर गिरफ्तार लिपिक मिथलेश कुमार गौतम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अपने साथ ले गई है.

यहां बता दें कि इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने बेंगाबाद पुलिस निरीक्षक कार्यालय में छापेमारी की थी. यहां इंस्पेक्टर के रीडर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एसीबी की टीम द्वारा सरिया प्रखंड के नगर केसवारी पंचायत के रोजगार सेवक को दो हजार रुपया रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. यहां के बाद एसीबी की टीम ने तीसरी कार्रवाई जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में की और यहां से लिपिक को गिरफ्तार किया. 15 दिनों के अंदर एसीबी की टीम के द्वारा की गई तीसरी कार्रवाई से भ्र्ष्ट लोगों में हड़कंप मच गया है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details