गिरिडीहः बगोदर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. बगोदर मुख्यालय में मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में डांडिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.
गिरिडीहः दुर्गा मां की विदाई के लिए निकाली गई भव्य शोभायात्रा, बच्चियों ने जमकर खेला डांडिया - डांडिया डांस
बगोदर प्रखंड में दुर्गा मां की विदाई के लिए भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला और सुख-संपत्ति की कामना की. वहीं, छोटी बच्चियों ने डांडिया कर लोगों को आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें- असत्य पर सत्य की हुई जीत, धूं-धूंकर जला रावण, लोगों ने जमकर की अतिशबाजी
इस शोभायात्रा में छोटी बच्चियों ने अपने डांडिया डांस से लोगों को आकर्षित किया. वहीं, दूसरी ओर लाखों श्रद्धालु दुर्गा मां को विदाई देने के लिए पहुंचे. इस दौरान, महिलाओं ने मां को विदाई देने के लिए सिंदूर दान किया. जिसके बाद सभी महिलाओं ने जमकर सिंदूर खेला और दुर्गा मां से सुख-संपत्ति की कामना की. प्रखंड के बेको, बालक और औंरा में भी शोभायात्रा निकालकर मां को विदाई दी गई. वहीं, दूसरी ओर शोभा यात्रा में बगोदर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम रहे.