गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र (Sariya police station area) के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है. सरिया रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शव को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना सरिया स्थित रेलवे फाटक के नजदीक की है. इस दुर्घटना में व्यक्ति का शव दो हिस्सों में रेलवे पटरी के पास पड़ा हुआ पाया गया.
ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, छानबीन में जुटी रेलवे पुलिस - रेलवे पुलिस गिरिडीह
सरिया थाना क्षेत्र (Sariya police station area) में ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. घटना हादसा है या आत्महत्या, आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:दुबे बाबा मंदिर चोरी मामले में गिरिडीह से सात गिरफ्तार, सभी को ले गई देवघर पुलिस
गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ पुलिस पहुंची. शव को जब्त किया और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. इससे आरपीएफ पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किस ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हुई है, इसका पता नहीं चला है. घटना महज हादसा है या आत्महत्या इस पर भी सवाल उठ रहे हैं. रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच- पड़ताल कर रही है.