गिरिडीह/बगोदर: गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से पूरे सूबे में मनाया जा रहा है. गिरिडीह के बगोदर में एक तरफ जहां गणपति बप्पा के पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया, तो वहीं, पंडाल परिसर में भक्तों के लिए मेले का भी आयोजन किया गया है.
ये भी पढे़ं-गुमलाः उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल, 60 योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास
बप्पा का सजा है भव्य पंडाल
बगोदर में भव्य पंडाल में बप्पा की अलौकिक मूर्ती स्थापित की गई है. गणपति बप्पा सिंहासन में विराजमान हैं और उनकी प्रतिमा बहुत आकर्षित लग रही है. वहीं, बप्पा के भव्य पंडाल के साथ ही पंडाल परिसर में बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन किया गया है. मेले में कई प्रकार के झूलों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही लाइटिंग से अद्भुत रौनक बिखेरी गई है. शाम के समय पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चो के साथ-साथ कालाकरों का भी उम्दा प्रदर्शन रहता है.
इसके बाद कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है, जिसमें इनाम राशि का भी प्रबंध किया गया है. गौरतलब है कि गणपति बप्पा की मूर्ती को 5 दिनों के लिए इस पंडाल में स्थापित किया गया है. वहीं, 6 सितंबर को शोभा यात्रा निकालकर प्रतिमा विसर्जन की जाएगी.