गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना इलाके के भरकट्ठा स्थित पेट्रोल पंप में 1 अक्टूबर की रात को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि एक स्पेशल टीम के गठन के बाद इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से 1260 रुपए और 4 मोबाइल बरामद किया गया है.
इस मामले को लेकर गुरुवार की शाम को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात को डकैती कांड का मास्टर माइंड दीपक यादव उर्फ रिंकू ने सभी को एकत्रित किया. सभी युवक बड़े लूटकांड को अंजाम देने के लिये स्कार्पियो और बाइक से बिरनी इलाके में आए. पहले 2 अपराधियों ने पेट्रोल पंप की रेकी की और बाइक में पेट्रोल भी भरवाया. इस दौरान दोनों अपराधियों ने यह भी देखा कि एक नोजल मैन के पास रुपयों से भरा बैग है. इसके बाद अपराधी बाइक और स्कार्पियो से आए और नोजल मैन से रुपयों का बैग छीन लिया. जिसके बाद फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गए.