गिरिडीह: बगोदर प्रखंड स्थित पोखरिया के तीन प्रवासी मजदूर पिछले चार महीने से मलेशिया में फंसे हुए हैं. वीजा अवधि समाप्त होने पर तीनों मजदूरों को सरकार ने कैंप जेल में बंद कर रखा है. इससे परिजनों में मायूसी है. कैंप जेल में बंद प्रवासी मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी की मांग विधायक ने सीएम से की है.
सकुशल वापसी की मांग
गिरिडीह के पोखरिया के तीन प्रवासी मजदूर पिछले चार महीने से मलेशिया में फंसे हुए हैं. उनकी वीजा अवधि समाप्त होने पर तीनों मजदूरों को सरकार ने कैंप जेल में बंद कर रखा है. इससे मजदूर के परिजनों में मायूसी है. कैंप जेल में बंद मजदूरों में चिंतामणि महतो, निर्मल महतो और लाल किशुन महतो शामिल है. कैंप जेल में बंद प्रवासी मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी की मांग को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.