गिरिडीह: बगोदर थाना पुलिस ने जीटी रोड तिरला मोड़ के पास छापेमारी अभियान चलाकर अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक में 26 टन कोयला लदा हुआ है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ट्रक में धनबाद के गोबिंदपुर से अवैध कोयला लादकर बिहार ले जाया जा रहा था.
गिरिडीह में 26 टन कोयला जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार - गिरिडीह में अवैध कोयला
गिरिडीह में बगोदर थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक में 26 टन कोयला लदा हुआ है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीहः चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार, पांच दिन पूर्व वारदात को दिया था अंजाम
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि ट्रक में अवैध कोयला लेकर गोबिंदपुर से बिहार ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एएसआई सियाराम पंडित को मामले की सूचना देकर कार्रवाई का आदेश दिया गया, उन्होंने दल- बल के साथ छापेमारी कर कोयला लदे ट्रक को पकड़ा. उन्होंने बताया कि चालक डब्ल्यू कुमार से कागजात की मांग की गई, लेकिन उसके पास कागजात नहीं था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार चालक बिहार के जमुई जिला का सोन्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला है.