गिरिडीहः झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ बगोदर-सरिया इकाई का 17वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, बरकट्ठा विधायक अमित यादव और डुमरी विधायक जगरनाथ महतो मौजूद रहे. विधायकों ने पारा शिक्षकों को सहयोग का भरोसा दिया. वहीं पारा शिक्षकों ने भी कहा कि झारखंड की नई सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.
विधायकों ने दिया पारा शिक्षकों को भरोसा
विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों के लिए सरकार नई मुकम्मल नीति बनाने का प्रयास करेगी, साथ ही आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों पर हुए मुकदमे को भी वापस लिया जाएगा और आंदोलन के दौरान शहीद हुए पारा शिक्षकों के लिए नई नीति बनाई जाएगी, ताकि उनके परिजनों को राहत मिल सके. विधायक अमित यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों के योगदान से ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इनकी योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.