गिरिडीहः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने मंगलवार को राहत की सांस ली. जिले में 14 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्च कर दिया गया. इस दौरान चिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सहायिका और जिला प्रशासन की टीम ने ताली बजाकर उन्हें कोविड अस्पताल से विदा किया.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि देवरी प्रखंड के 5, गिरिडीह सदर प्रखंड के 5, धनवार प्रखंड के 1, गांवा प्रखंड का 1 और गांडेय प्रखंड के 2 संक्रमित कुल 14 कोरोना संक्रमित की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस आलोक में उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड, बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया.
इसे भी पढ़ें-शर्मनाकः रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज का घंटों पड़ा रहा शव, स्वास्थ्यकर्मी रहे परेशान
चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज ये संक्रमित बिल्कुल स्वस्थ हैं. कोरोना वॉरियर का जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया. इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सहिया, सहायिका और जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा भाव को पूर्ण करने वाले चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है.
सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और संक्रमित का चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.