झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः वज्रपात की चपेट में आकर 12 साल की बच्ची की मौत, मां भी झुलसी

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में मवेशी चराने गई 12 साल की बच्ची की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि उसकी मां हादसे में झुलस गई.

12 year old girl died from thunderclap in giridih
वज्रपात की चपेट में आकर 12 साल की बच्ची की मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 9:46 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में वज्रपात की चपेट में आकर बुधवार को एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां इस हादसे में झुलस गई.हादसे के वक्त दोनों मवेशी चराने गए थे.

ये भी पढ़ें-झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में एक महिला अपनी 12 वर्षीय बेटी संजू कुमारी के साथ पशु चराने गईं थीं. इस दौरान मौसम खराब हो गया. इस दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर संजू की मौत हो गई, जबकि उसकी मां इस घटना में मामूली रूप से झुलस गईं. महिला का प्राथमिक इलाज कराया गया है. बच्ची की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना बगोदर थाना पुलिस को दी गई है.

शाम पांच बजे हुआ हादसा

स्थानीय निवासी सह समाज सेवी मनोहर लाल ने बताया कि बुधवार को शाम पांच बजे के करीब बारिश हो रही थी‌. बारिश के समय मां और बेटी मवेशी चराने के लिए गांव से थोड़ी दूर कानिगढ़ा गईं थीं. इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसमें दोनों चपेट में आ गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details