गढ़वा: जिले के मेराल थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. प्रेम प्रसंग में यह हत्या की गई थी. इसके उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने हत्या के दोनों आरोपी हजरत अली और नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, नाबालिग प्रेमिका को भी अपने कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि मेराल गांव का 22 साल का युवक सूरज कुमार उरांव 27 मई से गायब था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. 31 मई को उसका शव गोंदा गांव के एक कुंआ से बाइक से बंधे हुए स्थिति में बरामद किया गया था. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने इस कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का न सिर्फ उद्भेदन कर लिया, बल्कि इस कांड के दोनों प्रमुख आरोपियों मेराल गांव के हजरत अली और नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस कांड में सूरज की नाबालिग प्रेमिका को भी पुलिस अपनी प्रतिरक्षा में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
हत्याकांड में प्रेमिका की भूमिका अहम
दरअसल सूरज जिस लड़की से प्रेम करता था वह अपने एक अन्य लड़के हजरत अली पर भी जान न्यौछावर करती थी. किसी बात को लेकर नाबालिग प्रेमिका सूरज से अपना पिंड छुड़ाना चाहती थी. उसने हजरत अली से कहा कि जब तक सूरज रहेगा तब तक उससे नहीं मिलेगी और जब सूरज उसके रास्ते से हट जाएगा तो वह केवल उसकी ही बनकर रहेगी.