गढ़वा: तीन राज्यों की सीमा से जुड़े गढ़वा जिला पर कोरोना संक्रमण का सीधा हमला हो रहा है. अन्य राज्यों से झारखंड आने वाले मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय गढ़वा में ही छोड़ दिया जा रहा है. इसमें शामिल झारखंड के कई जिले के मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए बेबस होकर गढ़वा की सड़कों पर इधर से उधर घूम रहे हैं. वहीं गढ़वा के लोग उनके जरिए कोरोना संक्रमण फैल जाने से डर हुए हैं.
हजारीबाग के 55-56 मजदूर
झारखंड का गढ़वा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार की सीमावर्ती जिला है, जहां इस रास्ते इन राज्यों के अलावे मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा के भी मजदूर आ रहे हैं. वहां से चले वाहन गढ़वा में ही मजदूरों को छोड़कर निकल जा रहे हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के इटावा प्रशासन ने हजारीबाग के 55-56 मजदूरों को बस से भेजा था.
ये भी पढ़ें-इस गांव में 3 साल से लगातार खोदा जा रहा एक ही कुआं, सरकार भी दे रही हर साल पैसे