गढ़वा: जिले में बिजली पूरी तरह चरमरा गयी है. अंधेरे के आगोश में समाए गढ़वावासी अब जल संकट से भी जूझ रहे हैं. इसके लिए वे वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश में लगे हैं. लोग नहाने और बाकि काम के लिये नदी और तालाब का सहारा ले रहे हैं. वहीं पीने के लिये पानी खरीद रहे हैं. इसके साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए सोलर चार्जर प्वॉइंट पर भीड़ लग रही है,
बता दें कि भयानक तूफान के कारण गढ़वा की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. 40 घंटे बाद भी बिजली विभाग बिजली बहाल करने में फेल रहा. इस कारण गढ़वा में पेयजल का घोर संकट उतपन्न हो गया है. सरकारी जलापूर्ति योजनाएं ठप भी हो गयी है. वहीं, सभी घरों में पानी की किल्लत हो गयी है, जिसके कारण लोग परेशान हैं. जिला मुख्यालय के लोग दानरो नदी, रामबांध तालाब और कुंआ का सहारा ले रहे हैं, साथ ही पीने का पानी खरीद रहे हैं. कुछ लोग किराए के जेनरेटर से घर में पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.