गढ़वा: जिले में सुबह से ही वोटिंग जारी है, लेकिन मुख्यालय से सटे करवा मध्य विद्यालय बूथ पर कुछ स्थानीय लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. पुलिस के पहुंचने के बाद वहां वोटिंग शुरू करवाई गई. दोपहर 12 बजे तक यहां मात्र 60 वोट पड़े थे.
जानकारी के अनुसार, केरवा गांव के 10 एकड़ गैर मजरुआ जमीन पर गढ़वा नगर परिषद कचरा डंपिंग यार्ड का निर्माण करवा रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. अपने आक्रोश को जाहिर करते हुए कुछ स्थानीय लोग बूथ पर पहुंच गए और मतदानकर्मियों को वोटिंग कराने से रोक दिया. सूचना मिलने पर गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वोटिंग शुरू करवाया. हांगामा के कारण12 बजे दोपहर तक 880 वोटर्स में से मात्र 60 ही वोट दे सके थे, जबकि 50-60 मतदाता लाइन में खड़े थे.