गढ़वा: जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के कुर्मी मुहल्ले में मजदूरी करने गए मजदूरों पर छत गिर गई. जिसमें दो मजदूरों की घायल हो गए. उन्हें फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
बता दें कि कुर्मी मुहल्ला के 28 वर्षीय मुरारी राम और उसका नाबालिग भगिना 14 वर्षीय भोलू राम मुहल्ले के ही भगवत दास के घर मजदूरी करने गए थे. वे छत के ऊपर चढ़कर उसे हथौड़ी से तोड़ रहे थे. इसी दौरान छत के साथ वे नीचे गिर गए और छत के मलवे से बुरी तरह दब गए. उन्हें किसी तरह मलवा से बाहर निकाला गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.