झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

काम कर रहे मजदूरों पर गिरी छत, मलवे में दबने से 2 की मौत - गढ़वा पुलिस

गढ़वा के रंका अनुमंडल मुख्यालय के मजदूरी करने गए मजदूरों पर छत गिर गई, जिसमें दो मजदूरों की मौत मलवे में दबने से हो गई है. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

Two workers died due to falling roof on laborers in garhwa
शव को ले जाते लोग

By

Published : May 8, 2020, 7:51 PM IST

गढ़वा: जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय के कुर्मी मुहल्ले में मजदूरी करने गए मजदूरों पर छत गिर गई. जिसमें दो मजदूरों की घायल हो गए. उन्हें फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि कुर्मी मुहल्ला के 28 वर्षीय मुरारी राम और उसका नाबालिग भगिना 14 वर्षीय भोलू राम मुहल्ले के ही भगवत दास के घर मजदूरी करने गए थे. वे छत के ऊपर चढ़कर उसे हथौड़ी से तोड़ रहे थे. इसी दौरान छत के साथ वे नीचे गिर गए और छत के मलवे से बुरी तरह दब गए. उन्हें किसी तरह मलवा से बाहर निकाला गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ये भी देखें-चलती कार में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से बची चालक की जान

वार्ड पार्षद संजय चंद्रवंशी ने कहा कि दोनों भगवान दास के मकान में काम कर रहे थे. इस दौरान वह नीचे गिर गए. मलबा में दबने से उनकी मौत हो गई. वहीं रंका के पुलिस निरीक्षक हरिकिशोर मंडल ने कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details